एडिलेड: अपने और अपनी टीम के लिए ऊंचे मानक स्थापित करने वाले कप्तान विराट कोहली एडिलेड में शर्मनाक प्रदर्शन को लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। एडिलेड में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने तहस-नहस कर दिया और मेहमान टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। मेजबान टीम अब चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। विराट कोहली अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए भारत लौट रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया से लौटने से पहले कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के साथ विशेष बैठक आयोजित करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की टीम के साथियों के साथ बैठक उनका उत्साह बढ़ाने को लेकर होगी। कोहली चाहेंगे कि वह अपनी टीम का मनोबल ऊंचा करके जाएं ताकि आगामी मैचों में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करे। एक सूत्र ने जानकारी दी, 'बैठक का प्रमुख विषय युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उनमें विश्वास भरना है।'
भारत की हार पर बात करते हुए कोहली ने जोर देकर कहा था कि भारतीय बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में लड़ाई का जज्बा नहीं दिखाया। मैच के बाद कोहली ने कहा था, 'उन भावनाओं में शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। हमारे पास करीब 60 रन की बढ़त थी और फिर हमारी पारी ढह गई। जब आप दो दिन कड़ी मेहनत करो और अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचाते हो और फिर एक घंटे में उस जगह पहुंच जाते हो जहां जीतना बिलकुल नामुमकिन हो जाता है। मेरे ख्याल से हमें इरादा दिखाना चाहिए था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहली पारी के समान दूसरी पारी में उन्हीं क्षेत्रों में गेंदबाजी की।'
भारतीय टीम प्रबंधन बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 3-4 बदलाव कर सकता है। जहां पृथ्वी शॉ का दूसरे टेस्ट में बाहर बैठना तय है, शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। रिद्धिमान साहा की जगह रिषभ पंत को शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिल सकता है। विराट कोहली की जगह केएल राहुल या रवींद्र जडेजा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा, जो कि कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया में पहुंचे, वो अभी पृथकवास में हैं और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल