लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को तीसरा टेस्ट शुरू हो गया। भारत ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे मुकबाले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली की टॉस के मामले में किस्मत काफी खराब रही है। लेकिन लीड्स टेस्ट में कोहली टॉस के बॉस बनकर चमके। कोहली को टॉस जीतने पर खुद भी आसानी से यकीन नहीं हुआ और उन्होंने हैरान जताई। भारतीय कप्तान इससे पहले नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट और लॉर्ड्स में हुए दूसर मैच में टॉस गंवा बैठे थे।
विराट के साथ इंग्लैंड में पहली बार हुआ ऐसा
विराट कोहली ने इंग्लैंड की सरजमीन पर पहली बार किसी टेस्ट मैच में टॉस जीता है। वह साल 2018 से इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान रहे हैं, मगर अब जाकर टॉस जीतना नसीब हो पाया। कोहली ने कहा कि मैं भी टॉस जीतकर आश्चर्यचकित हूं। मैं कैसे टॉस जीत गया। बता दें कि भारत ने तीसरे टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। कप्तान कोहली ने कहा कि हमने दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को टीम में लाने के बारे में सोचा था पर इन परिस्थितियों में एक और तेज गेंदबाज़ के होने से दबाव विपक्षी टीम पर बढ़ जाता है।
कोहली ने अब तक इतने टॉस जीते और हारे
वहीं, कोहली के ओवरऑल टेस्ट मैचों के टॉस के आंकड़ों की बात करें तो उन्हें ज्यादा गंवाना पड़े हैं। वह फिलहाल 64वें टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 36 टॉस हारे हैं और 27 बार टॉस जीता है। विराट टॉस हारने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ चुके हैं। धोनी को टेस्ट में 34 मर्तबा टॉस में हार मिली थी। दूसरी ओर, कोहली तीनों फॉर्मेट में कुल 204 मैचों में टॉस का हिस्सा बने हैं। इसमें उन्होंने 86 टॉस जीते हैं जबकि 118 बार शिकस्त झेलनी पड़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल