नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा औसत से काफी नीचे रहा। टेस्ट सीरीज गंवाई और उसके बाद अंतिम टी20 में अंतिम गेंद पर किसी तरह जीत दर्ज करके सीरीज ड्रॉ कराने में सफल हुए। पूरे दौरे पर एक-दो खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी सिर्फ कभी-कभी ही लय में नजर आए। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने बताया है कि आखिर पाकिस्तानी टीम किस मामले में बाकी सभी टीमों के मुकाबले फिसड्डी साबित हो रही है।
वकार यूनिस के मुताबिक पाकिस्तानी टीम जिस मामले में पिछड़ती दिख रही है, वो है खिलाड़ियों की फिटनेस। वकार का मानना है कि पाकिस्तानी टीम दुनिया की कई अन्य टीमों से फिटनेस के मामले में काफी पीछे है। वकार ने कहा, 'सिर्फ तेज गेंदबाजी ही वो विभाग नहीं है जिस पर हमारे खिलाड़ियों को काम करने जरूरत है। फिटनेस भी बहुत अहम है। टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को लंबी स्पेल्स के लिए खुद को सुपरफिट रखना जरूरी है ताकि आप तैयार रह सकें जब टीम को आपकी जरूरत हो, कभी-कभी ऐसे मौकों पर भी जब आप ना चाह रहे हों।'
फिटनेस के मामले में वकार यूनिस जहां नाराज नजर आए, वहीं कुछ अन्य चीजों में उन्होंने कहा कि टीम का भविष्य फिर से उज्जवल होगा। वकार ने कहा, 'तेज गेंदबाजी पाकिस्तान क्रिकेट का ट्रेडमार्क रहा है। सालों से कई दिग्गज तेज गेंदबाज हुए और मुझे पूरा भरोसा है कि भविष्य फिर उज्जवल होगा, जिस संख्या में हमारे पास 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले हैं।'
वकार यूनिस ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर पर्दा डालने की कोशिश भी की। उन्होंने इसका जिम्मेदार कोविड-19 महामारी को भी बताया। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 की वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए हमारा अभ्यास ठीक से नहीं हो पाया था। तकरीबन तीन महीने तक ये लड़के घरों के अंदर कैद थे और ट्रेनिंग नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड दौरे पर मौसम भी खीझ दिलाने वाला था लेकिन फिर भी युवा गेंदबाजों ने काफी सुधार किया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल