भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। अब दो मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और शुक्रवार से दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर शुरू होने जा रहा है। न्यूजीलैंड जहां ये मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहले टेस्ट में टीम इंडिया का सबसे कमजोर पक्ष उसके बल्लेबाज रहे थे जो बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल हुए। टीम इंडिया के स्टार बैटिंग लाइन-अप का ऐसा प्रदर्शन देखकर सालों से टीम से बाहर बैठे रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी निराश और नाराज हैं।
हाल ही में 42 वर्षीय वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तकरीबन 20 हजार रन बना चुके जाफर ने टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठाए हैं और उन्हें नसीहत भी दी है। जाफर ने कहा, ‘विराट थोड़े समय से खराब फॉर्म में चल रहा है इसलिये मुझे उसके शानदार तरीके से वापसी की उम्मीद है। पुजारा को कुछ रन जुटाने होंगे। सबसे अहम बात है कि उन्हें अपनी शुरूआत को तीन अंकों के स्कोर में तब्दील करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है और अगर हम 350 से 400 रन तक स्कोर नहीं बनाते हैं तो काफी मुश्किल होगी।’
ऐसे टेस्ट मैच नहीं जीत सकते
आगे वसीम जाफर ने कहा, ‘200 से 250 रन के स्कोर से आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते, जब तक कि आपको पिच से मदद नहीं मिले। जब हम पहले या दूसरी बार बल्लेबाजी करते हैं तो हमें 400 से 450 तक रन बनाने होंगे।’ जाफर को ये भी लगता है कि भारतीय टीम का पहले टेस्ट में 200 रन से कम स्कोर पर आउट होना खेल के लंबे प्रारूप में उसकी नंबर एक रैंकिंग के अनुरूप नहीं था। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हमारी रन गति पर लगाम कसी और लंबे समय तक हमारे बल्लेबाजों को दबाव में रखा। मुझे लगा कि पहली पारी में हालात गेंदबाजों के लिये मददगार थे लेकिन उन्होंने बाउंसर डालने की रणनीति अपनायी। हमें दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। दोनों पारियों में 200 से कम स्कोर पर आउट होना नंबर एक टेस्ट टीम के अनुरूप नहीं है।’
पूरा भरोसा, टीम वापसी करने वाली है
वसीम जाफर को पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम वापसी करेगी जैसा उसने पहले भी किया है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि वे क्राइस्टचर्च में आयोजित होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी कर लेंगे, जो उन्हें करना चाहिए और बीते समय में उन्होंने हमेशा ऐसा किया है। जब भी उन्हें दबाव में लाया जाता है, वे हमेशा मजबूती से वापसी करते हैं। मैं भी इसी चीज की उम्मीद कर रहा हूं।’
भारतीय टीम की जर्सी में वसीम जाफर आखिरी बार साल 2008 में नजर आए थे जब वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरे थे। जबकि उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 14 साल पहले 2006 में खेला था। 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन और 5 शतक जड़ चुके इस बल्लेबाज को दोबारा कभी टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा और हर साल उनके आंकडे़ बढ़ते रहे। आलम ये है कि आज वो रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक रन (12038) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 57 शतक और 89 अर्धशतक जड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल