सेंचुरियन: विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उस मैदान पर मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है जिस मैदान पर उसे हरा पाना असंभव माना जाता है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मैदान पर खेले 80 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है। लेकिन विराट सेना ने मेजबान टीम के अभेद किले को भेदकर यह जाहिर कर दिया है कि वो इस बार दौरे पर किस इरादे से पहुंची है।
सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान
विराट कोहली सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीकी टीम को पटखनी देने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। सेंचुरियन का किला फतह करने के बाद विराट ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, हमें मैच में शानदार शुरुआत मिली। मैच के चौथे ही दिन जीत हासिल करना यह दिखाता है कि हमने कितनी अच्छी क्रिकेट खेली। एक दिन बारिश में धुल गया बावजूद इसके जीत हासिल करना ये दिखाता है कि हम जीत के लिए कितने आतुर थे।
हमें जो परिणाम चाहिए था वो मिला
विराट ने दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट खेलने के लिए मुश्किल जगह बताते हुए कहा, सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेलना हमेशा से मुश्किल रहा है। लेकिन जीत के लिए हमें बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों मामलों में अच्छा प्रदर्शन करना था और हमने किया। हमें जो परिणाम चाहिए था वो मिला। ये हमारे लिए शानदार शुरुआत है।'
लगातार दूसरे साल विराट कोहली नहीं कर पाए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये कमाल
राहुल और मयंक की ओपनिंग साझेदारी को दिया जीत का श्रेय
मैच में जीत की वजह बताते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, हमने मैच में जिस तरह का अनुशासन दिखाया वो काबिल-ए-तारीफ है। विदेशी सरजमीं पर मुश्किल परिस्थितियों में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चुनौती पूर्ण होता है। लेकिन बहुत श्रेय केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी को जाता है। जिसतरह उन्होंने हमें मैच बनाकर दिया वो शानदार था। पहले दिन के खेल के बाद हम 3 विकेट पर 272 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थे। हमें ये बात अच्छी तरह मामूल थी कि 300 या 320 के आसपास का स्कोर हमारे लिए अच्छा होगा।'
गेंदबाजों पर था पूरा भरोसा
विराट ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए आगे कहा, हमें अपनी गेंदबाजी पर बहुत भरोसा है। वो हमारे लिए नियमित रूप से विरोधी टीमों को ऑलआउट करते रहे हैं। हमें मालूम था कि ये गेंदबाज ऐसा करने में सक्षम हैं तो हमारा काम उनके लिए बोर्ड पर रन रखना था। ये काम हमारी सलामी जोड़ी ने किया जो मैच में दोनों टीमों के बीच अंतर साबित हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल