नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज खौफ खाते हैं। बुमराह का अनोखा एक्शन और गति किसी भी बल्लेबाज के मन में डर पैदा करने के लिए काफी है। बुमराह ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। वह टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख गेंदबाज बन चुके हैं। मगर फिर भी एक पाकिस्तानी क्रिकेटर है, जो बुमराह की आलोचना करने से नहीं घबराया था।
हम आपको बात बताने जा रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह को 'बेबी बॉलर' करार दिया था। रज्जाक का यह बयान किसी भी क्रिकेट फैन के गले नहीं उतर रहा था। पूर्व पाक ऑलराउंडर ने कहा कि यदि वो इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय होते तो आसानी से बेबी बॉलर जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर हावी रहते और मैदान के चारों कोनों में मनचाही जगह शॉट घुमाते।
पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 मैच खेलने वाले वाले रज्जाक ने कहा था कि उन्होंने ग्लैन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे महान तेज गेंदबाजों का सामना किया है। उनके लिए बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करना बेहद आसान होता।
उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा, 'मैंने अपने करियर में ग्लैन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाजों का सामना किया है। इसलिए बुमराह मेरे लिए बेबी बॉलर हैं। मैं उनकी गेंदों का सामना आसानी से करता और उन पर हावी रहता। मैंने अपने दौर में कई विश्व स्तरीय गेंदबाजों का सामना किया है। इसलिए मुझे बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती। मेरे खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन पर ही दबाव होता।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल