टीम इंडिया ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से करारी शिकस्त दी। टी20 सीरीज की हार से अब तक इंग्लिश टीम पूरी तरह से उभर भी नहीं पाई थी कि भारत ने उस प्रारूप में उन्हें रौंद दिया जिसमें वो मौजूदा विश्व चैंपियन हैं। तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अगर भारत जीत जाता है तो सीरीज उसके कब्जे में हो जाएगी। इसलिए इंग्लैंड इस बार कोई चूक नहीं करना चाहेगा।
भारतीय टीम अगर दूसरा वनडे जीतने में सफल रही तो इंग्लिश टीम को भारतीय जमीन पर तीनों प्रारूपों में हारकर घर लौटना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर हराने के बाद भारतीय टीम ने घरेलू जमीन पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में रौंदा, उसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-2 से शिकस्त दी और अब वनडे सीरीज में भी शुरुआती बढ़त मिल चुकी है। सभी फैंस को अब दूसरे वनडे मैच का इंतजार है।
कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे? When and where will India vs England 2nd ODI be played
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया और मेहमान इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 26 मार्च (शुक्रवार) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कब शुरू होगा? India vs England 2nd ODI Timing
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का टॉस शाम दोपहर 1.00 बजे होगा। जबकि मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू हो जाएगा।
भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच कहां-कहां देख सकते हैं? India vs England second ODI Live Streaming and Online match updates
मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान इंग्लैंड की टीम के बीच दूसरा वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन ताजा अपडेट्स और मैच से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरों के लिए आप हमारे क्रिकेट पेज से जुड़िए।
वनडे सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें
भारतीय वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल