पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने अपने करियर के दौरान पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए। अब वो ज्यादातर समय इंग्लैंड में बिताते हैं जहां उन्होंने इंग्लैंड की टीम के साथ लंबे समय तक काम भी किया और विश्व कप 2019 की जीत में भी टीम के सपोर्ट स्टाफ का वो हिस्सा थे। हम यहां जिस किस्से के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो 1999 विश्व कप से जुड़ा है। सकलैन ने खुद इंग्लैंड में हुए उस विश्व कप से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया बयां किया है।
सकलैन मुश्ताक 1999 की पाकिस्तानी विश्व कप टीम के अहम सदस्य थे। पाकिस्तानी टीम ने उस टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन खिताबी मुकाबले में उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सकलैन ने पाकिस्तानी टीम के उस यादगार विश्व कप के दौरान का एक किस्सा बयां करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को होटल के कमरे में मौजूद अलमारी में छुपा दिया था।
क्या थी वजह?
इंग्लैंड में आयोजित हुए 1999 क्रिकेट विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अचानक खिलाड़ियों को अपनी-अपनी पत्नी को स्वदेश रवाना करने का आदेश जारी कर दिया था। पाकिस्तानी बोर्ड के मुताबिक पत्नियों के रहने से खिलाड़ियों का ध्यान भटक सकता है।
सकलैन ने खुद बताया पूरा किस्सा
रौनक कपूर के शो 'बियोंड द फील्ड' में सकलैन मुश्ताक ने कहा, 'दरअसल, मेरा निकाह दिसंबर 1998 में हुआ था। मेरी पत्नी लंदन में ही रहती थीं इसलिए 1999 विश्व कप के दौरान मैं अपनी पत्नी के साथ ही रहता था। मैंने एक रूटीन बनाया हुआ था, एक अच्छे पेशेवर खिलाड़ी की तरह टीम के साथ दिन में अभ्यास किया करता था और शाम को अपनी पत्नी के साथ समय बिताता था। लेकिन फिर उन्होंने अचानक कहा कि परिवार को वापस घर भेजना होगा। मैं अपने कोच रिचर्ड पायबस से कहा कि सब कुछ इतना अच्छा चल रहा है, ऐसे में अचानक ये बदलाव क्यों? मैं उन लोगों में से हूं जो चीजों में ज्यादा बदलाव पसंद नहीं करता खासतौर पर जब सब कुछ अच्छा चल रहा हो। मैंने तय किया कि मैं इस नियम को नहीं मानूंगा।'
..और फिर एक दिन
सकलैन मुश्ताक ने बताया कि उस नियम को जारी करने के बाद टीम मैनेजमेंट और टीम मैनेजर खिलाड़ियों के कमरों का निरीक्षण करने लगे थे कि सभी नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। उसी दौरान जब एक अधिकारी और टीम मैनेजर उनके कमरे के निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी को अलमारी में छुपा दिया। सकलैन ने कहा, 'मैनेजर और कोच हमारे रूम चेक करने आते थे। कुछ खिलाड़ी बातचीत करने भी आते थे। एक दिन जब मैंने दरवाजे पर दस्तक सुनी तो अपनी पत्नी को अलमारी में जाकर छुपने को कह दिया। मैनेजर और अधिकारी आए, पूरे रूम को देखा और चले गए। इस पूरे निरीक्षण के दौरान मेरी पत्नी अलमारी में रही। इसके बाद अजहर (महमूद) और यूसुफ नए नियमों की चर्चा के लिए मेरे कमरे में आ गए। उन्हें शक हुआ कि मेरी पत्नी मेरे साथ ही है, तब मैंने हार मानते हुए पत्नी को अलमारी से निकलने के लिए कह दिया।'
इसलिए मैं बच गया
सकलैन के मुताबिक वो इसलिए बच गए क्योंकि, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल हारने के बाद माहौल काफी उदासीन हो गया था, सभी दबाव महसूस कर रहे थे। किसी का ध्यान उस समय मेरी पत्नी पर नहीं गया, इसलिए मैंने होटल छोड़ा और पत्नी को अपने लंदन वाले अपार्टमेंट में भेज दिया। मैं काउंटी क्रिकेट खेला करता था इसलिए उन्होंने वहां मुझे एक अपार्टमेंट दिया हुआ था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल