वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच किंग्सटन (जमैका) में गुरुवार को पहला टेस्ट मैच (West Indies vs Pakistan 1st Test) शुरू हुआ। मैच का पहला दिन काफी दिलचस्प साबित हुआ। मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान को 21 रन पर पहला झटका लगा और देखते-देखते पूरी टीम 217 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान फवाद आलम (56) ने सर्वाधिक रन बनाए। जवाब देने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 रन के अंदर 2 विकेट गंवा चुकी थी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को केमार रोच ने इमरान बट (11) को बोल्ड करके पहला झटका दिया। इसके बाद कुछ-कुछ देर में विकेट गिरते रहे और 68 रन के अंदर उनके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान बाबर आजम को केमार रोच ने तब आउट किया जब वो 30 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद फवाद आलम ने पारी को संभाला और अर्धशतक जड़ा, लेकिन वो भी 117 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मोहम्मद रिजवान 23 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि फहीम अशरफ 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिका। यासिर शाह और मोहम्मद अब्बास दोनों ही बिना खाता खोले आउट हो गए। पूरी पाकिस्तानी टीम 70.3 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से जेडन सील्स और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट लिए। जबकि केमार रोच ने 2 विकेट और काइल मायर्स ने 1 विकेट झटका।
जवाब देने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले दिन के अंत में वेस्टइंडीज की पारी में सिर्फ 4 ओवर ही फेंके गए, लेकिन इन चार ओवरों में भी वेस्टइंडीज ने 2 रन के अंदर अपने 2 विकेट गंवा दिए। ये दोनों ही विकेट मोहम्मद अब्बास ने लिए। उन्होंने तीसरे ओवर की दो लगातार गेंदों पर कीरन पॉवेल (0) और रूमाह बोनर (0) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान से 215 रन पीछे थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल