39वें बर्थडे पर युवराज सिंह ने किया बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास, वीडियो शेयर करके किया यह खुलासा

Yuvraj Singh Birthday: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने 39वें जन्‍मदिन के दिन नेट्स पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया। उन्‍होंने इसका वीडियो शेयर करते हुए एक खुलासा किया।

yuvraj singh
युवराज सिंह 
मुख्य बातें
  • पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने 39वें जन्‍मदिन पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया
  • युवराज सिंह ने नेट्स पर जानदार शॉट्स लगाने का एक वीडियो शेयर किया
  • युवराज सिंह को पूरी दुनिया से 39वें जन्‍मदिन पर बधाई मिली

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शनिवार को अपना 39वां जन्‍मदिन मनाया। 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप, 2011 वर्ल्‍ड कप के हीरो युवराज सिंह को दुनियाभर से जन्‍मदिन की शुभकामनाएं मिली। युवराज सिंह को भारत के सर्वकालिक दिग्‍गज ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। अपने 39वें जन्‍मदिन के मौके पर पूर्व ऑलराउंडर ने नेट्स पर वापसी की और कई शानदार शॉट खेले।

पिछले साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले चुके युवराज सिंह ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए वापसी की इच्‍छा जताई थी और वापसी करने के लिए बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा था। युवराज सिंह ने अपने 39वें जन्‍मदिन के मौके पर शुभकामनाओं के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया और साथ ही बताया कि वह नेट्स पर लौटने के बाद बल्‍लेबाजी करके खुश हैं।

युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा, 'नए साल में जाने के लिए, लय में लौटकर अच्‍छा लगा। कभी यह जरूरी है कि दूर रहकर एहसास हो कि आपको सबसे ज्‍यादा क्‍या करना पसंद है। आप सभी का धन्‍यवाद इतना प्‍यार और शुभकामनाएं देने के लिए।'

देखें युवी का वीडियो

कई पूर्व व सक्रिय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिये युवराज सिंह को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी। पूर्व टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर ने भी युवराज के लिए विशेष संदेश लिखा। ध्‍यान हो कि 2007 वर्ल्‍ड टी20 और 2011 विश्‍व कप में गौतम गंभीर व युवराज सिंह दोनों ने अहम भूमिका अदा की थी। गंभीर ने लिखा, 'दोनों विश्‍व कप में भारत के प्रमुख खिलाड़ी और मेरे प्‍यारे भाई युवराज सिंह को जन्‍मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपकी यात्रा करोड़ों के लिए प्रेरणादायी है। हमेशा स्‍वस्‍थ और खुश रहे।'

युवराज सिंह ने पिछले साल विश्‍व कप के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लिया था। उन्‍होंने आखिरी बार भारत का प्रतिनिधित्‍व 2017 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ किया था। युवराज सिंह ने 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया और क्रमश: 1900, 8701 व 1177 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर