नई दिल्ली: बोर्ड सदस्यों के बीच बुधवार को अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में दोस्ताना मैच के बाद पूरा ध्यान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की 89वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) पर था, जो गुरुवार को अहमदाबाद में संपन्न हुई। बीसीसीआई ने मुश्किल कैलेंडर ईयर पर विराम लगाया, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के बीच आईपीएल 2020 के सबसे सफल इवेंट की मेजबानी की। भारतीय बोर्ड ने अब आगे की योजना तैयार की है। भारतीय क्रिकेट से संबंधित कई नए विकास गुरुवार को सामने निकलकर आए। मदन लाल की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने नए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का नाम लिया। बीसीसीआई की एजीएम में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। चलिए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई की एजीएम में किन प्रमुख विषयों पर बातचीत हुई।
इसके अलावा बीसीसीआई ने जीएम केवीपी राव को बर्खास्त किया। राव ने इस पर प्रतिक्रिया दी कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है। बीसीसीआई ने नए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के नाम की घोषणा भी की। सीएसी ने चेतन शर्मा को नए पैनल का अध्यक्ष घोषित किया, जिसमें अबे कुरुविला, देबाशीष मोहंती, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह भी शामिल हैं। 2020 में कई झटके सहने के बाद बीसीसीआई का पूरा ध्यान 2021 में अपनी कार्यप्रणाली पर है। बोर्ड को कई टूर्नामेंट आयोजित कराने है- जैसे पूरा घरेलू सीजन, महिला टूर्नामेंट्स, आईपीएल 2021, 2021 टी20 विश्व कप और अन्य क्रिकेट बोर्डों में अपनी स्थिति लगातार मजबूत भी रखनी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।