मुंबई: मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा विराट कोहली और एबी डिविलियर्स काफी करीबी दोस्त हैं। दोनों जब से आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल रहे हैं, तब से दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आ रहा है। कोहली और डिविलियर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपनी दोस्ती के बारे में बातची की। मगर स्थिति हमेशा एक जैसी नहीं थी। डिविलियर्स ने इस लाइव सेशन में खुलासा किया कि जब पहली बार विराट कोहली से मिले थे, तो मन में कुछ संदेह था।
डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, 'यह मजेदार कहानी है। जब आप किसी के बारे में कई सालों से सुन रहे हो, तो ऐसा हो जाना व्यक्तित्व वाली बात है। मैंने मार्क बाउचर से आपके बारे में बहुत कुछ सुन रखा था। मेरे ख्याल से तब 18 या 19 साल के थे जब आपने आरसीबी के लिए खेलना शुरू किया था। बाउचर मुझे आपके बारे में बताता था। मैं आपके बारे में तीन साल से सुन रहा था, लेकिन कभी मिला नहीं था।'
डिविलियर्स ने खुलासा किया कि उन्होंने कोहली की स्टाइल और क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ सुन रखा था, लेकिन जब पहली बार मिले तो विश्वास नहीं हुआ। एबीडी ने कहा, 'यह व्यक्ति का रवैया है कि अपने ईर्द-गिर्द चीजें अलग तरीके से सोचकर चलता है। मुझे याद है कि टनेस के रास्ते आपसे मिलने के बाद मैंने हाई कहा, लेकिन अंदर से आवाज आई कि मैं इस इंसान पर विश्वास नहीं कर सकता। मैंने इसके बारे में काफी कुछ सुन रखा है। मैंने इसके बाल देखे, स्टाइल देखी, लेकिन विश्वास नहीं कर पाया।'
फिर कोहली बन गए खास...
दक्षिण अफ्रीकी ने हालांकि कहा फिर विराट कोहली को जानने और समझने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने कहा, 'मगर आपको अच्छे से जानने में ज्यादा समय नहीं लगा। आपके अंदर इंसानियत दिखी। भाग्य की बात है कि आपके अंदर का व्यक्तित्व ज्यादा लोगों को दिखा क्योंकि आपने इतना कुछ हासिल किया है। अगर ऐसा नहीं होता, तो मुझे नहीं लगता कि लोग आपके व्यक्तित्व का आनंद उठा पाते। इसलिए हम आपकी इतनी इज्जत करते हैं क्योंकि आपने बहुत कुछ हासिल किया है।'
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी एबी डिविलियर्स के साथ अपनी पहली मुलाकात याद करते हुए कहा कि पता नहीं था कि ये दोस्ती इतनी मजबूती से आगे बढ़ेगी और सात साल बाद इस तरह रहेगी। कोहली ने कहा, 'मुझे याद है जोहानसबर्ग में हम पहली बार मिले थे। आप लोगों की प्रैक्टिस खत्म हुई थी और हमारी शुरू होने जा रही थी। मैंने आपसे कहा था हैलो, हम साथ में खेलने वाले हैं। यह छोटी से बातचीत थी। किसको पता था कि 9 साल बाद हम इतने अच्छे दोस्त बनेंगे। आपके साथ यादगार बनाकर काफी अच्छा महसूस हुआ।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।