आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सोमवार रात वैसा प्रदर्शन करके दिखाया, जिसकी उनसे सब उम्मीद रखते हैं। स्टार खिलाड़ियों से सजी उनकी टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को शारजाह के मैदान पर 82 रनों से मात दी। इस बड़ी जीत के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने दिग्गज बल्लेबाज व 'मैन ऑफ द मैच' एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की जमकर तारीफ की। सिर्फ उन्होंने ही नहीं विरोधी कप्तान ने भी एबी की जमकर तारीफ की। वहीं जब एबी के बोलने की बारी आई तो उन्होंने भी दिलचस्प बयान दिया।
एबी डिविलियर्स ने इस मुकाबले में नाबाद 73 रनों की धुआंधार पारी खेली। ये उनके आईपीएल करियर का 36वां अर्धशतक साबित हुआ। इस पारी के दौरान एबी ने पांच चौके और छह छक्के जड़े। उनके दम पर ही बैंगलोर की टीम 194 रन तक पहुंची और बाद में गेंदबाजों के भरपूर समर्थन से 82 रन से मुकाबला जीता। कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद एबी डिविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘हम इस स्कोर से खुश थे। पिच सूखी थी और दिन अच्छा था तो हमने सोचा ओस नहीं होगी। लेकिन एक ‘सुपर ह्यूमन’ (डिविलियर्स) को छोड़कर हर बल्लेबाज को पिच पर परेशानी हुई।’
वो आया और शुरू हो गया..
कोहली ने कहा कि टीम 165 रन के करीब स्कोर बनाने की सोच रही थी लेकिन, ‘‘डिविलियर्स की बल्लेबाजी के कारण हम 195 रन का लक्ष्य दे सके। ये (डिविलियर्स की पारी) अविश्वसनीय थी। मुझे लगा कि मैंने कुछ ही गेंद खेली है और मैं भी शायद स्ट्राइक करना शुरू कर दूंगा। लेकिन वो आया और तीसरी गेंद से ही रन जुटाना शुरू कर दिया और उसने कहा कि उसे अच्छा लगा। मैंने कहा कि आप भले ही अन्य मैचों में कई लोगों को अच्छी पारियां खेलते देखोगे लेकिन एबी ही है जो ऐसा कर सकता है जो उसने किया। यह लाजवाब पारी थी। मैं खुश था कि हम इतनी अच्छी साझेदारी (नाबाद 100) बना सके और मैं उसकी पारी को देखने के लिये सबसे अच्छी जगह पर था।’
ये मजबूत टीम के खिलाफ शानदार जीत है
विराट कोहली ने जीत के बारे में बोलते हुए आगे कहा, ‘ये बहुत मजबूत टीम के खिलाफ शानदार जीत है। अब हमारे लिये ये सप्ताह काफी व्यस्त होगा, इसकी शुरुआत अच्छी तरह करना अहम था। क्रिस मॉरिस के आने से गेंदबाजी इकाई अब ज्यादा घातक दिख रही है।’
ईमानदारी से कहूं..मैं खुद ही हैरान था
'मैन ऑफ द मैच' का खिताब लेने के बाद एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। मैं पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गया था, वो बहुत खराब अहसास था। मैं योगदान करके खुश हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी खुद से हैरान था। हम 140-150 की ओर बढ़ रहे थे और मुझे लगा 160-165 तक की कोशिश कर सकता हूं लेकिन 195 रन पर पहुंचकर हैरानी हुई।
उधर, हार झेलने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी डिविलियर्स की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘एबी बेहतरीन खिलाड़ी है। उसको रोकना मुश्किल है। उसने ही हम दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। हमने सबकुछ करने की कोशिश की। सिर्फ इनस्विंग होती यॉर्कर ही उसे रोक पा रही थी, वर्ना सभी गेंद बाहर जा रही थीं।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।