नई दिल्ली: 15 अप्रैल तक पहले ही स्थगित इस साल के आईपीएल पर मंगलवार को संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ पहले से तय कांफ्रेंस कॉल रद्द कर दिया है, जिसमें कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण आगे के कार्यक्रम पर विचार करना था। गंभीर वायरस के कारण पैसों से लबरेज टी20 लीग के रद्द होने की संभावना चल रही है। कोरोनावायरस पर नियंत्रण के लिए भारत के कई हिस्सों में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।
किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने पीटीआई से कहा, 'सबसे पहले इंसानियत इसके बाद बाकी की चीजें आती हैं। अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है तो फिर इस बारे में बात करने का कोई तुक नहीं बनता है। अगर आईपीएल नहीं होता है तो इसे स्वीकार करना होगा।' एक और फ्रेंचाइजी के मालिक ने अपना नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा, 'इस समय मुद्दे पर बात करने का कोई फायदा नहीं। पूरा देश लॉकडाउन है। हमें उन मामलों से निपटने की ज्यादा जरुरत है, जो इस समय आईपीएल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।'
बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च को होना थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 13 का उद्घाटन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाना था। वाडिया ने कहा, 'मैं इस समय आईपीएल के बारे में कुछ भी नहीं सोच पा रहा हूं। देश में जो रहा है, उससे यह विषय संबंधित नहीं है। संबंधित सिर्फ यही है कि हम कहां जी रहे हैं और विश्व युद्ध 3 की स्थिति बनी हुई है, जिसमें हमें लोगों की मदद से लड़ना है।'
सरकार की जमकर की तारीफ
नेस वाडिया ने कोरोनावायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए कदम की तारीफ की है। उन्होंने कहा, 'सरकार ने काफी दमदार कदम उठाए हैं। हम अधिकांश सरकार की आलोचना करते हैं, लेकिन जो अच्छे कदम उन्होंने उठाए हैं, हमें उसकी तारीफ करना चाहिए। भारत जैसे विशाल देश ने सभी फ्लाइट निलंबित कर दी हैं। यह बहुत बड़ा और सकारात्मक कदम है।'
हालांकि, बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है क्योंकि उसे उम्मीद है कि चीजें सुधरेंगी तो लीग का आयोजन किया जा सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'अगर ओलंपिक्स एक साल के लिए स्थगित हो सकता है तो इस संबंध में आईपीएल काफी छोटा इवेंट हैं। इसे आयोजित करना मुश्किल नजर आ रहा है। इस समय सरकार को विदेशी वीजा के बारे में सोच भी नहीं रही है।' इस समय सभी हितधारक यह बातचीत कर रहे हैं कि आर्थिक नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनिज और प्रसारणकर्ता के साथ कैसे की जा सकती है। बीसीसीआई ने इस महीने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया क्योंकि सरकार ने सभी वीजा रद्द कर दिए। इसमें राजनयिक और रोजगार वाली श्रेणियां शामिल नहीं हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।