लंदन: इस साल टी20 विश्व कप यूएई और ओमान की मेजबानी में 17 अक्टूबर से शुरू होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के ऑलराउडंर बेन स्टोक्स को लेकर बड़ी खबर आई है। रिपोर्ट्स हैं कि बेन स्टोक्स आगामी टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे। क्रिकेटर को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करना था, लेकिन स्टोक्स ने पहले ही यहां से अपना नाम वापस ले लिया था। याद हो कि स्टोक्स ने जुलाई में अपनी मानसिक भलाई के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लिया है।
स्टोक्स इस समय भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं। यह भी जानकारी मिली है कि स्टोक्स ने इसलिए ब्रेक लिया क्योंकि उनकी तीसरी उंगली में चोट है, जो पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। आईपीएल 2021 के समापन के कुछ दिनों बाद टी20 विश्व कप शुरू होगा। इस इवेंट में स्टोक्स के हिस्सा लेने पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्टोक्स इस समय क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं।' ईसीबी को अगले सप्ताह तक विश्व कप स्क्वाड चुनना है और अब यह देखना होगा कि स्टोक्स टीम में नजर आएंगे या नहीं। आईसीसी नियमों के मुताबिक एक टीम 15 खिलाड़ियों और आपातकाल की स्थिति में तीन रिजर्व खिलाड़ियों को चुन सकती है। यह भी जानकारी मिली है कि कोच क्रिस सिल्वरवुड और इंग्लिश सेलेक्टर्स प्रांतीय रूप से स्क्वाड का चयन कर सकते हैं।
इससे पहले जब स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था, तो इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स ने इतना हौसला दिखाने के लिए ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की थी। जाइल्स के हवाले से कहा गया, 'हमारा प्राथमिक ध्यान हमेशा से अपने लोगों के कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य पर है। दिग्गज खेल को खेलने और तैयारी के लिए हमारे एथलीट्स की मांग विशिष्ट वातावरण में बहुत ज्यादा है। मगर मौजूदा महामारी ने इसे और भी कठिन बना दिया है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।