चेन्नई: भारतीय क्रिकेट फैंस को गुरुवार को आईपीएल 2021 नीलामी में सबसे बड़ी खुशी मिली। टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीद लिया है। सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा छह साल के बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में अपना आखिरी मैच 2014 आईपीएल में खेला था। पुजारा के चेन्नई सुपरकिंग्स जाने पर भारतीय क्रिकेट फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सोशल मीडिया पर पुजारा को लेकर कई तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि आईपीएल 2021 नीलामी की सबसे बड़ी खुशी पुजारा का सीएसके में चुना जाना है। तो कुछ लोगों ने कहा कि सीएसके ने पुजारा को खरीदकर भारतीय क्रिकेट की इज्जत बढ़ा दी है। पुजारा को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा खरीदे जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया के जरिये प्रतिक्रिया दी है। पुजारा ने ट्वीट किया, 'भरोसा जताने के लिए धन्यवाद। आगे पूरा ध्यान।'
बता दें कि पुजारा को काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर का प्रतिनिधित्व करना है। पुजारा को इस काउंटी टीम के लिए 6 मैच खेलना है, लेकिन अब इसमें आईपीएल प्रतिबद्धता के कारण बदलाव हो सकता है। बता दें कि सीएसके ने मोइन अली (7 करोड़) और कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़) को भी अपने साथ जोड़ा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।