SRH vs RCB Predicted Playing 11: एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का आज आईपीएल 2020 के 29वें मुकाबले में सामना सनराइजर्स हैदराबाद से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर होगा। दोनों ही टीमें आज का मुकाबला जीतकर विजयी रथ पर लौटना चाहेंगी।
आधा टूर्नामेंट पूरा हो चुका है और तीन बार की चैंपियन सीएसके हर बार की तरह इस बार विजयी प्रदर्शन कर पाने में सफल नहीं हो रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स इस समय सात मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सात मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो द्वारा अच्छी शुरूआत देने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक दमदार प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुआ है। यही वजह है कि टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पा रही है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की चोट भी हैदराबाद आधारित फ्रेंचाइजी के लिए जोरदार झटका है, जो कुल्हें की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
हालांकि, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इस साल शानदार फॉर्म में हैं। 22 साल के गेंदबाज ने सात मैचों में 14.10 की शानदार औसत से 10 विकेट चटकाए हैं। जब दो अक्टूबर को चेन्नई-हैदराबाद की भिड़ंत हुई थी तब राशिद खान ने चार ओवर में 12 रन दिए थे। हालांकि, उन्हें विकेट नहीं मिला था।
SRH XI- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद, संदीप शर्मा/बेसिल थंपी।
संघर्षरत सुपर किंग्स इस समय ऐसी स्थिति में है, जिसकी किसी विशेषज्ञ ने सीजन की शुरूआत से पहले उम्मीद नहीं की थी। मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और हरभजन सिंह की कमी चेन्नई की टीम को जोरदार खल रही है। अब अगर चेन्नई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे सात में से 6 मैच जीतना होंगे।
CSK XI- शेन वॉटसन, एन जगदीशन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, सैम करन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, और जोश हेजलवुड।
बता दें कि आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं। सीएसके का हैदराबाद पर 10-4 से पलड़ा भारी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।