'कुलदीप यादव को पता है कि वो गेंद के साथ क्‍या कर सकता है? इस साल कोई परेशानी नहीं आएगी'

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Sep 12, 2020 | 07:40 IST

Kuldeep Yadav: केकेआर के मेंटर डेविड हसी को कुलदीप यादव की क्षमता पर पूरा भरोसा है। हसी ने कहा कि यादव ट्रेनिंग कैंप के बाद अपने खेल के शीर्ष पर है। कुलदीप को आत्‍मविश्‍वास संबंधी परेशानी नहीं होगी।

kuldeep yadav
कुलदीप यादव 
मुख्य बातें
  • केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने की कुलदीप यादव की तारीफ
  • डेविड हसी ने कहा कि कुलदीप को आत्‍मविश्‍वास की कमी नहीं आएगी
  • हसी ने कहा कि कुलदीप अच्‍छे से खेल को पढ़ता है और उसके बाद गेंदबाजी में कई मिश्रण हैं

कोलकाता: कुलदीप यादव के प्रदर्शन ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को निराश कर दिया था, लेकिन टीम के मुख्य मेंटोर डेविड हसी को लगता है कि भारतीय स्पिनर इस सत्र में अपने खेल के शीर्ष पर है और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगा। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर को 2019 में नौ मैचों में महज चार विकेट मिले थे और फिर उन्हें खिलाया नहीं गया था।

हसी ने पीटीआई से कहा कि कुलदीप को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहे आगामी 13वें चरण में आत्मविश्वास को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, 'मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि पिछले आठ-नौ दिन के ट्रेनिंग शिविर के बाद वह अपने खेल के शीर्ष पर है। वह अच्छा क्षेत्ररक्षण कर रहा है, वह अच्छी तरह दौड़ रहा है, वह मैदान को अच्छी तरह कवर कर रहा है। वह अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहा है और गेंद को काफी घुमा भी रहा है।'

कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा था कि कुलदीप को खराब फॉर्म के कारण टीम से हटाया गया था क्योंकि टीम उन्हें ब्रेक देना चाहती थी ताकि वह तरोताजा होकर वापसी करें। हसी ने कहा, 'कुलदीप बहुत ही आत्मविश्वासी है। वह जानता है कि वह गेंद से क्या कर सकता है और क्या नहीं, वह गेंद को दोनों तरीकों से स्पिन करता है। वह खेल को शानदार तरीके से पढ़ता है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान आत्मविश्वास संबंधित कोई परेशानी आयेगी। मुझे लगता है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज रहेगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर