चेन्नई: जैसा कि सोचा था, वैसा ही हुआ। 33 साल के इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान को गुरुवार को आईपीएल 2021 नीलामी में पंजाब किंग्स ने उनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान इस साल आईपीएल डेब्यू करेंगे।
उम्मीद की जा रही थी कि डेविड मलान को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जोरदार भिड़ंत होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। होस्ट ने जैसे ही मलान के नाम की घोषणा की तो पंजाब किंग्स ने अपना हाथ उठाया। आश्चर्य की बात रही कि किसी दूसरी फ्रेंचाइजी ने मलान को खरीदने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस तरह मलान अपनी बेस प्राइस में किंग्स इलेवन पंजाब के हो गए।
बता दें कि डेविड मलान आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग बल्लेबाजों में नंबर-1 पर काबिज हैं। टी20 प्रारूप में, मलान ने 50 से अधिक औसत और करीब 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। मलान ने अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 53.44 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 855 रन बनाए। इंग्लिश बल्लेबाजों ने 10 बार अर्धशतक जमाया। मलान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी भी खेली थी, जो फैंस लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे।
मैच - 223
रन - 6177
औसत - 33.24
स्ट्राइक रेट - 128.61
शतक - 5
अर्धशतक - 35
सर्वश्रेष्ठ स्कोर - 117
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।