मुंबई: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। पीठ की चोट से उबरने के बाद डीवाई पाटिल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में वो लगातार बल्ले और गेंद से धमाका कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने एक और धमाकेदार शतकीय पारी रिलांयस की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ खेल डाली।
रिलांयस ने 10 रन पर गंवा दिए थे 2 विकेट
हार्दिक ने बीपीसीएल के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 55 गेंद में नाबाद 158 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चौकों छक्कों की जमकर बारिश की। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 20 छक्के और 6 चौके जड़े। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत रिलांयस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया। पांड्या ने ये पारी नंबर चार बल्लेबाजी करते हुए उस स्थिति में खेली है जब उनकी टीम ने महज 10 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद हार्दिक ने मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया।
इस बार 39 गेंद में जड़ा शतक
हार्दिक ने सौरभ तिवारी के साथ 106 रन की साझेदारी की। तिवारी ने 34 गेंद में 41 रन बनाए। ग्रुप दौर में सीएजी के खिलाफ 37 गेंद में शतक जड़ने वाले 27 वर्षीय पांड्या ने इस बार 39 गेंद में शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 17वें ओवर में राहुल त्रिपाठी की लगातार तीन छक्के जड़े। शतक पूरा करने तक उन्होंने 14 छक्के और 2 चौके जड़े थे। लेकिन इसके बाद अगली 16 गेंदों में उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके जड़कर अंत में 158 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऐसा रहा है टूर्नामेंट में प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है। डीवाय पाटिल टी-20 टूर्नामेंट के चार मैच में हार्दिक ने 347 रन 115.66 की औसत और 234 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका फिट होकर धमाकेदार प्रदर्शन करना आईपीएल से पहले मुंबई इंडियन्स के लिए और टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। यदि हार्दिक आगे भी इसी प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो टीम इंडिया विश्व कप से पहले राहत की सांस लेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।