दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए खुशखबरी है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ग्रेड 1 हैमस्ट्रिंग टियर से ठीक हो गए हैं और मैदान पर लौटने को तैयार हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 मैचों में 14 अंकों के साथ आईपीएल 2020 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। रिषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह में चोट लगी थी, जिसके बाद अगले तीन मैचों से वो बाहर रहे। अब दिल्ली कैपिटल्स का मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच होना है, जिसमें पंत वापसी कर सकते हैं।
एएनआई से बातचीत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सूत्र ने कहा कि पंत लगातार फिजियो के साथ अपनी चोट पर काम कर रहे हैं और अब वह पूरी तरह फिट हैं। अब पंत के खेलने का फैसला मंगलवार को पंजाब के खिलाफ टॉस से पहले होगा कि मैदान पर उनकी वापसी होगी या नहीं। सूत्र ने कहा, 'रिषभ पंत ने फिजियो और ट्रेनर के साथ करीबी रूप से काम किया और बिना किसी दर्द के सेशन पूरे किए व फिट हैं। टॉस के पहले उनके खेलने पर आखिरी फैसला लिया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि पंत पंजाब के खिलाफ खेलेंगे।'
14 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में रिषभ पंत की कमी खलने का जिक्र किया था। अय्यर ने कहा था, 'हमारे पास अच्छे बैक-कप हैं जो आकर प्रदर्शन कर सकते हैं। हमें विकेटकीपर ऑलराउंडर के रूप में उनकी निश्चित ही कमी खल रही है। हमारे पास अन्य खिलाड़ी भी हैं जो बराबरी से बेहतर है और मौका मिलने पर वो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।'
उल्लेखनीय है कि पंत को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। दिल्ली कैपिटल्स के सूत्र ने पुष्टि की थी कि पंत को ग्रेड 1 टियर चोट लगी थी।
लारा ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, 'मुझे लगता है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी संपत्ति हैं, लेकिन उन्होंने अपने खेल में भी काफी सुधार किया है। मैं उनकी बल्लेबाजी और उन्होंने उसमें जो सुधार किए हैं उनके बारे में बात कर रहा हूं। एक बात नोट करने वाली है कि उनकी इच्छा हर गेंद पर लेग साइड में खेलने की होती है। उनके रन बनाने का चार्ट देखेंगे तो यह पता चलता है कि वह ऑन साइड पर खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें पता चला कि यह काम नहीं कर रहा है और इसलिए उन्होंने अपने ऑफ-साइड के खेल को सुधारा। अब उनके पास हर विभाग में रन करने की क्षमता है। उनके स्कोरिंग चार्ट काफी प्रभावशाली हैं और हां, वो गेंदबाजों के लिए चिंताजनक हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।