अबुधाबीः आईपीएल 2020 के लिए जब पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी तो इसमें एक फैसला बेहद चौंकाने वाला था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम से बाहर कर दिया (रिलीज) जो उनके लिए धमाकेदार साबित हो सकता था। इसके बाद जब नीलामी हुई तो मुंबई इंडियंस ने झट से इस धुरंधर को लपक लिया। अब मंगलवा को ये धुरंधर आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंचकर 'रोहित सेना' से जुड़ गया है।
हम यहां जिस धुरंधर की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन हैं। वो मंगलवार को आईपीएल खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए। मुंबई इंडियंस की तरफ से इसकी जानकारी दी गई। क्रिस लिन उन बल्लेबाजों में से हैं जो दुनिया की तमाम टी20 लीग में खेलते हैं और वो महामारी से पहले तक जबरदस्त लय में भी थे।
जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन को रिलीज कर दिया था, तब उसके ठीक बाद इस धुरंधर बल्लेबाज ने बिग बैश लीग (BBL) और फिर टी-10 लीग में रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलकर सबको दंग कर दिया था। दिलचस्प बात ये है कि टी-10 लीग का आयोजन भी यूएई में हुआ था जहां इस बार आईपीएल खेला जाना है। उन्होंने टी-10 लीग में 30 गेंदों पर 91 रनों की धुआंधार पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जवाब दिया।
जबकि बिग बैश लीग में उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और साथ ही वो बीबीएल में 2000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। मुंबई इंडियंस ने इसके बाद आईपीएल नीलामी में क्रिस लिन को उनके बेस प्राइज (2 करोड़ रुपये) में खरीद लिया जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको 2018 में 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।