भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। अश्विन का जन्म 17 सितंबर, 1986 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। अश्विन शुरुआती दिनों में अपनी कैरम बॉल के लिए काफी मशहूर हुए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2005 में वनडे खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह भारत की ओर से क्रिकेट के तीन फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना जलवा दिखा चुके हैं। हालांकि, अश्विन कई साल से वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में नजर नहीं आए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 111 वनडे, 71 टेस्ट और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम कुल 567 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 365 विकेट, वनडे मैचों में 150 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 52 विकेट अपने खाते में डाले हैं। उन्होंने अपने 10 साल के करियर में बेहद उतार-चढ़ाव देखे हैं। मौजूदा समय में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद अश्विन ही भारत के सबसे सफल फिरकी बॉलर हैं। अश्विन के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जो उन्हें एक शानदार क्रिकेटर बनाते हैं। क्या आप जानते हैं अश्विन के करियर के ये 5 खास रिकॉर्ड?
मालूम हो कि रविचंद्रन अश्विन पिछले काफी समय से भारतीय वनडे और टी20 टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, उन्होंने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी तीन साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था। अश्विन अप आईपीएल 2020 में नजर आएंगे। वह आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिछले आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।