दुबई: T20 World Cup 2021 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की चिंता बढ़ गई है क्योंकि उसके प्रमुख ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बुधवार को आईपीएल के मैच में चोटिल हो गए। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार को दुबई में हुए मैच के दौरान स्टोइनिस चोटिल हो गए थे। मध्यम तेज गति के गेंदबाज ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद डाली और फिर मैदान से बाहर चले गए।
स्टोइनिस को संभवत: पैर की पिंडली में चोट आई है। स्टोइनिस की चोट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है क्योंकि टी20 विश्व कप 2021 की शुरूआत 17 अक्टूबर से होना है यानी एक महीने से भी कम का समय बचा है। दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने स्टोइनिस की हालत मैदान पर ही देखी और फिर क्रिकेटर ने बाहर जाने का फैसला किया। बहरहाल, स्टोइनिस की चोट कितनी गंभीर है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
रविचंद्रन अश्विन ने मैच में मार्कस स्टोइनिस के ओवर की बची हुई पांच गेंदें डाली और 13 रन खर्च किए। स्टीव स्मिथ ने स्टोइनिस की जगह फील्डिंग की थी। स्टोइनिस को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला क्योंकि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने उम्दा पारियां खेलते हुए दिल्ली को 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दिला दी थी।
32 साल के स्टोइनिस आईपीएल 2021 के पहले हाफ के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस लिया था। अगर मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण टी20 विश्व कप 2021 से हटते हैं तो उनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर डान क्रिश्चियन को मिल सकती है। क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलिया के तीन यात्री रिजर्व में से एक हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।