IPL 2020: यूएई की गर्मी को लेकर फिक्रमंद हैं एबी डिविलियर्स, बोले- मुझे ऐसे मौसम की आदत नहीं

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Sep 16, 2020 | 22:24 IST

AB de Villiers on UAE conditions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल 2020 में यूएई की गर्मी को लेकर बहुत फिक्रमंद हैं। डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें इस तरह के मौसम की आदत नहीं है।

AB de Villiers
एबी डिविलियर्स  |  तस्वीर साभार: Twitter

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के स्टार एबी डिविलियर्स का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सभी टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौती संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के गर्म और उमस भरे मौसम के अनुकूल ढलने की होगी। अधिकांश मैच रात में खेले जाएंगे लेकिन हालात फिर भी चुनौतीपूर्ण होंगे। उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर डाले गए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं इस तरह के मौसम का आदी नहीं हूं। बहुत गर्मी है। मुझे चेन्नई में जुलाई में खेला गया टेस्ट मैच याद आ गया जिसमें वीरू ने 300 रन बनाए थे। तब भी ऐसी ही गर्मी थी।'

'आखिरी ओवरों के लिए ऊर्जा बचाने होगी'

उन्होंने कहा, 'उतनी ही उमस भी है। रात के दस बजे भी। इसका बहुत फर्क पड़ेगा और आपको आखिरी पांच ओवर के लिए ऊर्जा बचाकर रखनी होगी।' डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें भारत में खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, 'हम सभी को खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है। खासकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब दर्शक हौसलाअफजाई करते हैं तो मंजर ही अलग होता है। हमें उसकी कमी जरूर खलेगी।'

'मैंने खाली स्टेडियमों में क्रिकेट खेली है'

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मुझे इसकी आदत नहीं है। मैंने खाली स्टेडियमों में काफी क्रिकेट खेली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही मैंने भरे हुए स्टेडियम देखे हैं।' डिविलियर्स ने कहा कि हर खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटकर खुश है। उन्होंने कहा, 'सभी अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं। वे नई ऊर्जा लेकर आए हैं और बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर