दुबई: आईपीएल 2020 में अपनी खिताबी जीत के सूखे को खत्म करने का सपना देख रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम यूएई में नेट्स पर लगातार पसीना बहा रही है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच रहे अनिल कुंबले ने मंगलवार को अपनी टीम की तैयारियों और संयोजन के बारे में चर्चा करते हुए बताया है कि उन्होंने ग्लेम मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी पर नीलामी के दौरान दांव क्यों खेला था।
कुंबले ने बताया कि टीम के मध्यमक्रम में वो एक प्रभावशाली खिलाड़ी को शामिल करना चाहते थे इसलिए उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा। मैक्सवेल को टीम में शामिल करने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को टीम में शामिल करके गेंदबाजी में गहराई लाने के लिए 8.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
मध्यक्रम में चाहते थे एक प्रभावशाली खिलाड़ी
मैक्सवेल को खरीदने के बारे में कुंबले ने कहा, खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान हमें लगा कि टीम को एक प्रभावशाली खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए हमने मैक्सवेल पर दांव लगाया। वो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं। वो ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश थी जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सके इसलिए हमने शेल्डन कॉट्रेल की ओर रुख किया। कुल मिलाकर हम अपनी टीम से पूरी तरह संतुष्ट हैं।'
बतौर कप्तान अच्छा कर रहे हैं केएल राहुल
रविंचद्रन अश्निन के दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। कुंबले कर्नाटक के इस खिलाड़ी की खूबियों ले अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने राहुल को बचपन से क्रिकेट खेलते देखा है। राहुल की लीडरशिप के बारे में चर्चा करते हुए जंबो ने कहा, केएल राहुल सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों को पहले से जानने से मदद मिली। मैंने केएल राहुल को बचपन से खेलते देखा है। अब तक वो बतौर कप्तान बेहतरीन रहे हैं और खिलाड़ियों को मुझसे बेहतर तरीके से जानते हैं। वो टीम के साथ पिछले दो साल से हैं और वो बेहद शांत हैं। हमने जिस तरह की शुरुआत की है उससे खुश हूं और उनके नेतृत्व में
टीम के आईपीएल में उतरने का इंतजार कर रहा हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।