नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अपना नाम वापस ले लिया था। 19 सितंबर को शुरू होने वाली लीग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्सहुइस दिल्ली कैपिटल्स में वोक्स की जगह लेंगे। वोक्स उन तीन इंग्लिश खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने हाल ही में यूएई चरण से अपना नाम वापस लिया था। वोक्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो और पंजाब किंग्स के डेविड मलान शामिल हैं।
वोक्स ने टूर्नामेंट के पहले हाफ में तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद बायो-बबल में कोविड-19 मामले सामने आने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। बेन ड्वार्सहुइस ने 82 मैचों में 100 टी20 विकेट लिए हैं। वह बिग बैश लीग 2020-21 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स की तरफ से 24 विकेट लिए थे। हाल ही में बेन ड्वार्सहुइस ने टी20 ब्लास्ट में अपना जलवा बिखेरा और वॉरसेस्टरशायर के लिए 15 विकेट लिए थे।
इस बीच वोक्स के बाहर होने की खबर तब आई जब आईपीएल को पहले ही राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स (मानसिक स्वास्थ्य समस्या), जोस बटलर (पैतृत्व अवकाश) और जोफ्रा आर्चर (कोहनी में चोट) हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
19 सितंबर को यूएई चरण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। लीग चरण का आखिरी मैच 8 अक्टूबर को होना है। इसके बाद पहला 10 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। फिर एलिमिनेटर, दूसरा क्वालीफायर और फाइनल क्रमश: 11, 13 व 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। बड़ी बात है कि दो दिन बाद टी20 विश्व कप शुरू होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।