नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को आईपीएल 2021 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से 7 विकेट से मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ ही एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने मौजूदा सीजन में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया और ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। डु प्लेसिस ने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में एंट्री कर ली है। इसके अलावा पर्पल कैप अब भी आरसीबी के हर्षल पटेल के पास ही है। हालांकि, राशिद खान ने सीएसके के खिलाफ तीन विकेट लेकर टॉप-5 में जोरदार एंट्री की है।
चलिए आपको बताते हैं कि मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं। इसके अलावा ताजा अंक तालिका का पूरा हाल जानिए यहां।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।