नई दिल्ली: आज (सोमवार) आईपीएल 2021 का चौथा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दो भारतीय कप्तान आमने-सामने होंगे। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना केएल राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। पिछले दो सीजन से दोनों टीमें प्लेऑफ में नहीं पहुंची और इस बार इनका इरादा इसमें सुधार करने का होगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेंगी।
रॉयल्स की अपनी चिंताएं हैं क्योंकि उसे दो प्रमुख तेज गेंदबाजों मुस्ताफिजुर रहमान और जोफ्रा आर्चर की सेवाएं नहीं मिलेंगी। यह भी देखने वाली बात होगी कि उसके नए कप्तान संजू सैमसन किस तरह जिम्मेदारी निभाएंगे। जहां तक पंजाब की बात है तो उनका बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है। हालांकि, मुंबई की पिच पर बल्लेबाजों की मौज रहने वाली है, लेकिन फिर भी पंजाब को अपनी गेंदबाजी में सुधार दिखाना होगा।
बता दें कि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 21 मैच हुए हैं। रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा, जिन्होंने 12 मैच जीते। वहीं पंजाब किंग्स ने 9 मैच जीते हैं। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने दोनों मैचों में पंजाब को मात दी थी। वो मुकाबला भला कौन भूलेगा जब रॉयल्स ने राहुल तेवतिया की जादूई पारी की बदौलत 224 रन का लक्ष्य हासिल किया है। इसके बाद दूसरे मैच में रॉयल्स ने 17.3 ओवर में ही 186 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
रॉयल्स के पास जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। हालांकि, उसका गेंदबाजी पक्ष थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। मगर मुस्ताफिजुर रहमान के जुड़ने के बाद टीम में यह सुधार होगा। राजस्थान रॉयल्स ने इस साल कई महंगे खिलाड़ी खरीदे हैं और अब देखना होगा कि उसके ये खिलाड़ी भाग्य बदलने में कामयाब होते हैं या नहीं।
वहीं पंजाब किंग्स का मजबूत पक्ष उसका बल्लेबाजी क्रम है। इस टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। राहुल और अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले साल गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और इस बार भी इनसे यही उम्मीद है। इसके बाद क्रिस गेल तो हैं ही, जिसके नाम से गेंदबाज घबराते हैं। निकोलस पूरन कई बार खुद को साबित कर चुके हैं और वह किसी भी गेंदबाज के लिए बुरा सपना बन सकते हैं।
- राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11 (Rajasthan Royals Predicted Playing XI)
जोस बटलर (विकेटकीपर), मनन वोहरा, रियान प्रयाग, संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, एंड्रयू टाई।
- पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11 (Punjab Kings Predicted Playing XI)
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, सरफराज खान, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, झाए रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।