7 खिलाड़‍ियों के नाम वापस लेने से हैरान हैं ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच, IPL पर कस दिया जोरदार तंज

आईपीएल 2021
भाषा
Updated Jun 18, 2021 | 19:30 IST

Aaron Finch: ऑस्‍ट्रेलिया के शीर्ष सात खिलाड़‍ियों ने आगामी वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे सीमित ओवर कप्‍तान आरोन फिंच हैरान हैं। जानिए आईपीएल को लेकर उन्‍होंने क्‍या कहा।

aaron finch
आरोन फिंच 
मुख्य बातें
  • आरोन फिंच ने ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों के फैसले पर हैरानी जताई
  • फिंच ने कहा कि आईपीएल दोबारा शुरू होने पर इनके भाग लेने को सही ठहराना मुश्किल होगा
  • ऑस्‍ट्रेलिया के शीर्ष 7 खिलाड़‍ियों वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश दौरे से अपना नाम वापस लिया

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दौरे पर जाने वाली टीम से हटने पर 'हैरानी' जताते हुए कप्तान (एकदिवसीय एवं टी20) आरोन फिंच ने कहा कि ऐसे क्रिकेटरों को स्थगित आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में अपनी भागीदारी को सही ठहराना मुश्किल होगा।

देश के सात शीर्ष खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर जाने वाली टीम से विभिन्न कारणों से हटने का ऐलान किया। वॉर्नर और कमिंस ने 'दीर्घकालिन योजना' के तहत वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था। फिंच ने हालांकि कहा कि वह अपने साथियों के फैसले को समझ सकते हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने 'एसईएन रेडियो' के हवाले से कहा कि फिंच ने 'दूसरे खिलाड़ियों को लेकर हैरानी जतायी।' सीमित ओवर की टीम के कप्तान फिंच ने कहा, 'मैंने उन सभी से बात की है । मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ लेकिन इसे समझा जा सकता है। मै चाहता था कि वे (टीम के साथ) यहां रहे।'

फिंच से जब दौरे के लिए चयन के अनुपलब्ध रहने का आग्रह करने वाले खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके लिए आईपीएल के दूसरे भाग में खेलने को सही ठहराना मुश्किल होगा। क्योंकि आने वाले समय में टी20 विश्वकप और घरेलू सत्र के लिए कार्यभार काफी बढ़ेगा।'

इस हफ्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के चयन समिति के अध्यक्ष ट्रेवर होन्स ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अगर आईपीएल के समय वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन होता है, तो देश के खिलाड़ी सितंबर के मध्य में इस टी20 लीग में नहीं खेलेंगे।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर