चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के मैच में जमकर धमाल मचा। इस मुकाबले में एक तरफ थी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जो सिर्फ औपचारिकता के लिए टूर्नामेंट में अपने बाकी बचे मैच खेल रही है क्योंकि वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ थी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जिसके लिए अंतिम-4 में आसानी से जगह बनाने का ये अंतिम मौका था। लेकिन जीत चेन्नई सुपर किंग्स की हुई और पांचवें स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स अब सिर्फ किसी करिश्मे के सहारे ही अंतिम-4 में पहुंच सकती है। इस पूरी कहानी के बीच में रोमांच की 2 गेंदें थीं, जिसमें धड़कनें गोते लगाती रहीं। क्या हुआ था दुबई में फेंके गए उस अंतिम ओवर में, आइए जानते हैं।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उन्होंने नितीश राणा की 87 रनों की शानदार पारी के दम पर 172 रनों का स्कोर बना डाला। जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग लाइन-अप एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाते-लड़खड़ाते आगे बढ़ी। रितुराज गायकवाड़ (72) के दम पर संभलते हुए उन्होंने मंच खड़ा किया और एक बार फिर आ गया अंतिम ओवर जहां चेन्नई को जीत के लिए चाहिए थे 10 रन। पिच पर रवींद्र जडेजा और सैम कुरन बैटिंग कर रहे थे।
आखिरी 30 में से 29 बनाए
चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम दो ओवरों में 30 रन चाहिए थे और दिलचस्प बात ये रही कि इस 30 में से 29 रन जडेजा ने ही बनाए। 'सर' जडेजा के नाम से मशहूर इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 11 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।