अबुधाबी: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल 2020 के उद्धाटन मैच में 5 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई की मुंबई के खिलाफ लगातार हार का सिलसिला भी खत्म हो गया। साल 2017 से 2019 के बीच लगातार पांच मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले सीजन धोनी के धुरंधर मुंबई के खिलाफ चार मैच में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाए थे। जिसमें फाइनल में 1 रन से मिली हार भी शामिल थी। लेकिन यूएई में सीजन की शुरुआत में सीएसके ने मुंबई के खिलाफ जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को 4 गेंद और 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।
इस मैच में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए धोनी खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन टीम की जीत के साथ ही उन्होंने स्पेशल शतक पूरा कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान धोनी की ये 100वीं जीत है। धोनी आईपीएल में एक टीम के लिए बतौर कप्तान 100 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये सफलता चेन्नई की ओर से 161वां मैच खेलते हुए हासिल की है।
धोनी ने आईपीएल में चेन्नई के लिए खेले हैं सभी मैचों में उन्होंने टीम की कप्तानी की है। आईपीएल में धोनी 13वां सीजन खेल रहे हैं। जिसमें से 12 में उन्होंने केवल अपनी टीम की कप्तानी की है। साल 2017 पुणे सुपर जायंट्स ने धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया था। धोनी ने पुणे के लिए दो सीजन में 30 मैच खेले थे।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई की 100 जीत
पहली जीत vs KXIP (2008)
25वीं जीत vs MI (2010)
50वीं जीत vs KKR (2013)
75वीं जीत vs RCB (2015)
100वीं जीत vs MI (2020)*
बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 100 शिकार
धोनी ने इससे पहले आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 100 कैच भी शनिवार को पूरे कर लिए। धोनी ने किरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के कैच लपककर ये 191वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की है। वो आईपीएल में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं उन्होंने 100 कैच लेने के अलावा 38 स्टंपिंग भी की हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।