2 करोड़ 40 लाख में खरीदा, मुंबई इंडियंस को अपने इस अनुभवी खिलाड़ी से हैं काफी उम्मीदें

आईपीएल 2021
भाषा
Updated Apr 08, 2021 | 19:13 IST

IPL 2021, Piyush Chawla, Mumbai Indians: डिफेंडिंग चैंपियन और सर्वाधिक 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम को अपने अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला से काफी उम्मीदें हैं।

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस एक बार फिर सभी टीमों को चुनौती देने उतरेगी
  • अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला से है टीम को काफी उम्मीदें
  • आईपीएल 2021 की नीलामी में काफी उम्मीदों के साथ खरीदा था

चेन्नईः मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को कहा कि पीयूष चावला के कौशल से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दबाव भरे हालात से निपटने में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि उनका अपार अनुभव टीम में युवा स्पिनरों की मेंटोरिंग में भी उपयोगी होगा। मुंबई इंडियंस ने हालिया नीलामी में 32 साल के चावला को टीम में शामिल कर अपने स्पिन विभाग को मजबूती दी।

मुंबई इंडियंस की अगुवाई कर टीम को रिकॉर्ड सफलता दिलाने वाले रोहित शर्मा ने टीम के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘मैं अंडर-19 के दिनों से ही पीयूष के साथ खेला हूं। और मैं जानता हूं कि वह बहुत ही आक्रामक गेंदबाज हैं जो हम अपने स्पिन गेंदबाजी विभाग में चाहते थे।’’

रोहित ने कहा, ‘‘उन्हें अपनी टीम में शामिल करना अच्छा रहा जो आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। वह आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं। वह प्रारूप, प्रतिद्वंद्वियों और खिलाड़ियों को जानते हैं।’’

चावला ने कहा कि मुंबई इंडियंस द्वारा चुना जाना शानदार था। 32 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं काफी खुश और उत्साहित हूं क्योंकि आप उस टीम का हिस्सा होना चाहते हो जो गत चैम्पियन है और जिसने आईपीएल में इतना शानदार प्रदर्शन किया है इसलिये यह सचमुच अच्छा है।’’

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट परिचालन निदेशक और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि चावला के अनुभव से युवा राहुल चाहर को भी मदद मिलेगी। जहीर ने कहा, ‘‘हम उनके अनुभव को बहुत ऊंचा आंकते हैं। हमारे पास टीम में राहुल चहर भी हैं, जो युवा प्रतिभा है। पीयूष चावला के अनुभव से निश्चित रूप से उसे मदद मिलेगी।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर