दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ी पूरे आईपीएल में ऐसी जर्सी पहने नजर आएंगे, जिस पर पीछे 'माय कोविड हीरोज' लिखा हुआ नजर आएगा। आरसीबी की टीम ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए यह कदम उठाया है। आरसीबी की ट्रेनिंग जर्सी पर भी यही नारा लिखा हुआ नजर आएगा।
आरसीबी ने अपने बयान में कहा, 'आरसीबी गिवइंडिया फाउंडेशन को भी समर्थन देगी। आरसीबी के पहले मैच में खिलाड़ी जो जर्सी पहनेंगे, उसे नीलाम करके जो रकम इकट्ठी होगी, उसे इस फाउंडेशन को दान किया जाएगा।'
बता दें कि आरसीबी की जर्सी का वर्चुअल लांच हुआ, जिसमें आरसीबी के चेयरमैन संजीव चुरीवाला, कप्तान विराट कोहली, पार्थिव पटेल और युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल मौजूद थे। चुरीवाला ने कहा, 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हमेशा ही मुश्किलों के खिलाफ बोल्ड रही है और हमारा मानना है कि इस समय कोविड हीरोज भी यही काम कर रहे हैं। वह बहुत अच्छे के लिए लगातार लड़ रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मानवता उनके प्रति कृतज्ञ होने जा रही है और इस अभियान के माध्यम से, हम पहली बार मैदान में और बाहर दोनों जगह उनकी चुनौतीपूर्ण भावना को श्रद्धांजलि देना चाहते थे।'
लांच के मौके पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में जब भी मैंने कोविड हीरोज के बारे में सुना तो मेरे रोंगटे खड़े हुए। ये असली चुनौतियां देश को गौरवान्वित करती है और हम सभी को प्रेरित करती है कि कल के अच्छे निर्माण के लिए अपने प्रयासों के प्रति समर्पित हो। मैं आरसीबी की माय कोविड हीरोज जर्सी पहनकर सच में गर्व महसूस कर रहा हूं। यह उन सभी के सम्मान में हैं, जिन्होंने समुदाय को बड़े स्तर पर समर्थन दिया है। इन्होंने दिन-रात काम किया और मैदान पर लड़ाई की। मुझे सम्मानित महसूस हो रहा है कि इन्हें अपना हीरोज बुला रहा हूं।'
आरसीबी आईपीएल 2020 में अपने अभियान की शुरूआत 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी इस साल खिताबी सूखा समाप्त करने को बेकरार है। कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि इस साल उन्हें एहसास हो रहा है कि वो आईपीएल का खिताब जीतेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।