नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा। हालांकि, इस बात पर चर्चा जारी है कि पहले वनडे में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग कौन करेगा। भारतीय टीम के पास श्रीलंका दौरे के लिए पांच ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
इसमें शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़ और नितीश राणा का नाम शामिल है। अब जानकारी मिली है कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए पृथ्वी शॉ को शिखर धवन के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
इंसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पहले वनडे में ओपनिंग करेंगे जबकि देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ को अपने मौके लिए इंतजार करना पड़ेगा। वैसे, देवदत्त पडिक्कल को भारत का भविष्य माना जा रहा है, जिनमें तीनों प्रारूपों में खेलने की क्षमता है।
हालांकि, अभी पूरा ध्यान पृथ्वी शॉ पर लगाया जा रहा है क्योंकि विराट कोहली और रवि शास्त्री उन्हें इंग्लैंड में भारतीय टीम से जुड़ने के लिए बुला सकते हैं। यही वजह है कि टीम प्रबंधन उन्हें प्रमुख टीम में दोबारा जोड़ने से पहले अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता है।
कोलंको से टीम के सूत्र ने कहा, 'पृथ्वी शॉ ने घरेलू सीजन में खूब रन बनाए। धवन और शॉ में गजब की समझ है क्योंकि आईपीएल में दोनों एक ही टीम के लिए ओपनिंग करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि 18 जुलाई को होने वाले पहले वनडे में धवन और शॉ ही ओपनिंग करेंगे। मेरे ख्याल से रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल दोनों को अपने मौके का इंतजार करना पड़ेगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।