नई दिल्ली: विराट कोहली ने गुरुवार यानी 27 अगस्त को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेगनेंसी की घोषणा करके सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी। विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया के जरिये यह खुशखबरी अपने फैंस को दी। इसके बाद स्टार कपल के लिए बधाई संदेशों की बाढ़ लग गई, जो जनवरी में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की उम्मीद कर रहे हैं। चूकि उस समय अनुष्का को सबसे ज्यादा जरूरत अपने पति विराट कोहली की होगी तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 31 वर्षीय भारतीय कप्तान कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्वदेश लौटे। भारत को दिसंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है।
यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल-13 के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी। इसलिए ऑस्ट्रेलिया की कई मीडिया रिपोर्ट्स में संकेत दिए गए हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और उसके प्रसारणकर्ता को उम्मीद है कि आधुनिक युग में भद्रजनों के खेल के सबसे बड़े आकर्षण पूरे दौरे के लिए उपलब्ध रहें।
इस संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख अधिकारी ने शुक्रवार को रॉयटर्स को कहा, 'विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उपलब्ध रहेगा। उसने इसके विरोध में कुछ नहीं कहा है। अगर वह दौरे के बीच में लौटता है तो उसने इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं है। अभी सीरीज शुरू होने में काफी समय है।' बता दें कि कोविड-19 महामारी के बाद से भारत के खिलाफ सीरीज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के लिए यह सीरीज 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की है।
विरुष्का की प्रेगनेंसी की खबर की बात करें तो विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का बेबी बंप दिखाते हुए फोटो शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'और तब, हम तीन! 2021 में आगमन।'
रोहित शर्मा, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इशांत शर्मा, युजवेंद्र चहल और कई साथियों ने भारतीय कप्तान को बधाई दी, जो जल्द ही पिता बनने वाले हैं। विरुष्का ने 2017 में इटली में शादी की थी। कोहली अब आगामी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।