चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में रविवार को 10वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और की टीम भिड़ेंगी। आरसीबी की कमान विराट कोहली के हाथों में हैं जबकि केकेआर की अगुवाई इयोन मॉर्गन कर रहे हैं। दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह तीसरा मुकाबला है। आरसीबी ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 7 2 विकेट से मात दी और दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की।
वहीं, केकेआर ने पहला मुकाबला हैदराबाद के विरुद्ध 10 रन से जीता और दूसरे मैच में मुंबई से 10 रन से शिकस्त मिली। अब बैंगलोर जहां अपनी जीत की लय बरकरार चाहेगी वहीं कोलकाता जीत की पटरी पर लौटने की फिराक में होगी। बता दें कि लगातार दूसरे साल कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं। ऐसे में आईपीएल फैंस टीवी और मोबाइल पर मैच देखने का लुत्फ उठा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कोलकाता और मुंबई का मैच कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
- कब खेला जाएगा आईपीएल 2021 10वां मैच| When will tenth match of IPL 2021 be played?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का 10वां मैच 18 अप्रैल (रविवार) को खेला जाएगा।
आईपीएल 2021 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।। टॉस 3 बजे होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा।
चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 के 10वेंमैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क Star Sports Network) के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर आप मैच देख सकते हैं। इस बार आईपीएल को आप हिंदी कमेंट्री समेत भारत की 7 भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।
आईपीएल 2021 के 10वें मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। इसके अलावा भारत में आईपीएल 2021 टूर्नामेंट से जु़ड़ी हर ताजा खबर, अपडेट, कार्यक्रम और अंक तालिका देखने के लिए यहां IPL 2021 Coverage पर क्लिक कर सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वॉशिंगटन सुंदर, पावन देशपांडे, जोशुआ फिलिप, शाहबाज आहमद, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, काइल जैमिसन रजत पाटीदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई, डैनियल सैम्स और हर्षल पटेल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवानी मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रदीप बैरियर कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।