कुत्‍ते के मुंह से बरामद किया गया था नवजात का सिर, अब मां समेत 4 लोगों की हुई गिरफ्तारी

क्राइम
भाषा
Updated Jun 18, 2020 | 14:11 IST

Aurangabad crime news: महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में पिछले दिनों कुत्‍ते के मुंह से एक नवजात शिशु का सिर बरामद किया गया था। पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए उसकी मां सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कुत्‍ते के मुंह से बरामद किया गया था नवजात का सिर, अब मां समेत 4 लोगों की हुई गिरफ्तारी
कुत्‍ते के मुंह से बरामद किया गया था नवजात का सिर, अब मां समेत 4 लोगों की हुई गिरफ्तारी (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में कुत्‍ते के मुंह से शिशु का सिर बरामद किया गया था
  • पुलिस ने अब इस मामले में मासूम की मां सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है
  • जांचकर्ताओं का कहना है कि बच्‍चे को जन्‍म के दो घंटे के भीतर ही मार दिया गया था

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कुत्ते के मुंह से एक शिशु का सिर बरामद होने के 49 दिनों बाद पुलिस ने उसकी मां, उसके (इस महिला के) माता-पिता और उसके पुरूष मित्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके इस रहस्य को सुलझा लिया है। जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह बच्चा 34 साल की इस महिला और 38 साल के उसके प्रेमी के बीच रिश्ते से पैदा हुआ तथा 29 अप्रैल को जन्म लेने के दो घंटे बाद ही उसे दफना दिया गया।

कुत्‍ते के मुंह से मिला था मासूम का सिर

यह मामला तब सामने आया जब 29 अप्रैल को औरंगाबाद के राजा बाजार इलाके में पुलिस ने एक आवारा कुत्ते के मुंह से उसका सिर बरामद किया। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, 'सिटी चौक पुलिस ने मंगलवार को शिशु की मां समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।' अधिकारी के अनुसार, इस महिला का अन्य आरोपी हरीशकुमार के साथ रिश्ता था। अब शिशु के पितृत्व का परीक्षण किया जा रहा है।

'आरोपियों ने 2 घंटे में बच्‍चे को मार डाला'

अधिकारी ने कहा, 'महिला ने समय से पूर्व बच्चा गिराने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई और उसने बच्चे को जन्म देने का निर्णय लिया। यह शिशु 29 अप्रैल को दो बजे पैदा हुआ। अगले दो घंटे में आरोपियों ने उसे मार डाला और धवाली मोहल्ला इलाके में उसके घर के सामने शेड में दफना दिया।'

अगली खबर