Child Pornography: 'बच्चियों के अश्लील वीडियो Twitter पर बेचे जा रहे 20-30 रुपए में' भड़कीं  स्वाती मालीवाल ने ट्विटर के इंडिया हेड को भेजा समन 

क्राइम
रवि वैश्य
Updated Sep 20, 2022 | 18:03 IST

Girls obscenity openly sold: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल का दावा है कि ट्विटर पर 20-30 रुपए में बेचे जा रहे हैं बच्चियों के अश्लील वीडियो

Child Pornography
स्वाती मालीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कई ऐसे फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए हैं 
मुख्य बातें
  • स्वाति मालीवाल का दावा है कि ट्विटर पर 20-30 रुपए में बेचे जा रहे हैं बच्चों के अश्लील वीडियो
  • मालीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कई ऐसे फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए हैं
  • मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के DCP को भी समन किया है

Twitter India Policy Head Summons: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर लगातार बढ़ रहे  चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child pornography) के मामलों के बीच अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने गुस्सा जताया है साथ ही ट्विटर के इंडिया हेड को समन भेजकर जवाब भी मांगा है।

मालीवाल ने साथ ही दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के DCP को भी समन किया है, स्वाती ने ट्विटर से कहा है कि विदेशों में कानून का पालन हो रहा है तो हिंदुस्तान में क्यों आंखें मूंद लेते हैं।

स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की विडियो हजारों लोग शेयर कर रहे हैं, हिडेन कैमरे से महिलाओं की नहाते हुए वीडियो डाली जा रही है।

स्वाती मालीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कई ऐसे फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसमें खुलेआम लोगों को अश्लील वीडियो परोसे जा रहे हैं और हजारों लोग इन्हें शेयर कर रहे हैं-

स्वति मालीवाल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक ट्विटर बच्चों की अश्लील पॉर्न वीडियो बेचने का माध्यम बन गया है बच्चियों के बलात्कार के वीडियो की ट्विटर पर भरमार है।

Gurugram Crime: पॉर्न मूवी देखने पर वायरस का डर दिखा विदेशियों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 22 गिरफ्तार

गौर हो कि हाल ही में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक लड़की के द्वारा 60 लड़कियों के नहाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। स्वाति मालीवाल ने कहा कि 26 सितंबर तक ट्विटर इंडिया पॉलिसी हेड को समन किया है, अगर हमारे समन पर जवाब नहीं आया तो हम अरेस्ट वारंट भी इशू कर सकते हैं।

अगली खबर