ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले AIMIM प्रवक्ता दानिश कुरैशी गिरफ्तार

Gyanvapi Masjid Shivling: ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रवक्ता दानिश कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने शिवलिंग के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

objectionable remarks on Shivling
प्रतीकात्मक फोटो 

नई दिल्ली: गुजरात में AIMIM प्रवक्ता दानिश कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच की ओर से यह कार्रवाई की गई है, बताया जा रहा है कि दानिश कुरैशी ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी जिसके चलते उसकी ये गिरफ्तारी की गई है।

इस पोस्ट में दानिश कुरैशी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर सवाल उठाया था साथ ही इस पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी की थी, पुलिस ने कहा कि दानिश के ट्वीट से एक समुदाय की भावनाएं आहत हुईं, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

विश्व हिंदू परिषद ने कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी

दानिश कुरैशी ने ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,विश्व हिंदू परिषद ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने दानिश कुरैशी को अरेस्ट किया

दानिश को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया गया है, विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के बाद अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने दानिश कुरैशी को अरेस्ट किया, कुरैशी पर आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अगली खबर