मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से कथित तौर पर सम्मान के नाम पर हत्या (honour killing) का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवती ने करीब दो साल पहले गैर-बिरादरी के युवक के से शादी कर ली थी, जिससे नाराज भाइयों ने गोली मारकर अपनी ही बहन की हत्या कर दी, जबकि बहनोई को घायल कर दिया। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस के समक्ष जो बयान दिया है, वह और भी चौंकाना वाला है। उनका कहना है कि वे बहनोई को अपाहिज कर देना चाहते थे, ताकि जिंदगीभर उसे इस बात का एहसास रहे कि उसने 'उच्च जाति की लड़की से शादी कर एक बड़ी भूल की है।' इसके लिए वे उसके पैर में गोली मारना चाहते थे, लेकिन गोली उसके पेट में जा लगी। वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल दो देसी पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद की है।
युवती मैनपुरी जिले के अंगोठा गांव की रहने वाली बताई जा रही है, जिसने 2018 में पास के ही बृजपुरा गांव के एक पशु चिकित्सक के साथ भागकर घरवालों की असहमति के बावजूद शादी कर ली। इसके बाद उसके घरवालों ने इस बारे में पुलिस में अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन युवती ने अदालत में पेश होकर कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है, उसका अपहरण नहीं हुआ है।
इसके बाद कोर्ट में यह मामला यहीं समाप्त हो गया, लेकिन समाज में कथित निम्न जाति के युवक से शादी से युवती के घरवाले नाराज थे। उसी समय उसके भाइयों ने उसे जान से मारने का फैसला लिया था, लेकिन तब उसके घरवालों ने 'सही वक्त' आने का हवाला देकर उस वक्त उसे रोक दिया। अब शादी के दो साल बाद युवती के तीन भाइयों ने अपनी मर्जी की शादी के लिए उसे 'सजा' के तौर पर मौत के घाट उतार दिया।