अब इश्क और मुश्क पर किसी को जोर तो है नहीं, इश्क कभी भी किसी से हो सकता है। लेकिन प्यार और मोहब्बत की कुछ खबरें ऐसी आती हैं जो सोचने के लिए मजबूर करती है क्या ऐसा हो सकता है। कुछ ऐसी ही खबर हरियाणा के पानीपत शहर की है जिसे सुन और जानकार कह उठेंगे कि रिश्ता दागदार हुआ। दरअसल एक शिक्षिका अपने जिस छात्र को ट्यूशन पढ़ाती थी उसे दिल दे बैठी और आगे जो कुछ हुआ वो चौंकाने वाले था।
छात्र को लेकर महिला शिक्षक फरार
मामला सिर्फ इश्क का नहीं था। छात्र के परिवार का आरोप है कि वो शिक्षिका उसे बहका कर उसे लेकर फरार हो गई। अब इस मामले में जैसे जैसे जानकारी सामने आ रही है कि उसके मुताबिक देशराज कॉलोनी की रहने वाली टीचर तलाकशुदा है और वो अपने मायके में रह रही थी। छात्र के परिजनों का आरोप है कि 29 मई की वो टीचर के घर पढ़ने के लिए गया था। लेकिन आज की तारीख में उसका अता पता नहीं है।
तलाश में जुटी पानीपत पुलिस
छात्र के परिजनों का कहना है कि पहले तो टीचर के परिवार वालों ने कुछ भी नहीं बताया। लेकिन बाद में बताया कि उसकी बेटी भी गायब हो गई है। पानीपत पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश हो रही है। हालाकि अभी तक सुराग नहीं मिला है।खास बात यह है कि दोनों को मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। लड़के के घर वालों का आरोप है कि वो टीचर के घर पढ़ने के लिए जाता था। लॉकडाउन के दौरान टीचर पढ़ाई के घंटे को बढ़ा दिया और 29 मई को लापता भी हो गए। खास बात यह है कि ना तो टीचर ना छात्र अपने घरों से कीमती सामान लेकर निकले।