पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला पति के पासपोर्ट पर प्रेमी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के टूर पर चली गई थी। दोनों मार्च में यहां लौटने वाले थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण विमानों के संचालन पर पाबंदी लग गई और वे वहीं फंस गए। बाद में सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए विशेष उड़ानें शुरू की, जिसके बाद 24 अगस्त को वे देश लौटे और मामले का खुलासा हुआ।
महिला (36) के पति ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिले के दामगढ़ी गांव के रहने वाले महिला के 46 वर्षीय पति पिछले 20 वर्षों से मुंबई में कार्यरत रहे हैं, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दी है कि उनकी पत्नी के संदीप सिंह (36) नाम के एक स्थानीय नागरिक से विवाहेतर संबंध हैं और संदीप ने फर्जी कागजातों का सहारा लेकर उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह मुंबई में काम करता है, जबकि उसकी पत्नी पीलीभीत में रहती है। यहां उनकी पैतृक संपत्ति है, जिसकी देखभाल महिला करती है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका अक्सर गांव आना-जाना रहा है, जब पत्नी से उसकी मुलाकात होती रही है। लेकिन 18 मई को जब वह पीलीभीत पहुंचा तो उसे पत्नी घर में नहीं मिली। बाद में संदीप के परिजनों से पता चला कि दोनों ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।
पुलिस फिलहाल शिकायतकर्ता के आरोपों की जांच कर रही है। एजेंसियां इसकी जांच में भी जुटी है कि आखिर शिकायतकर्ता के नाम पर किसी और को पासपोर्ट कैसे जारी किया गया।