कानपुर: पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे का अंतिम संस्कार कानपुर नगर के भैरों घाट स्थित विद्युत शवदाह में कर दिया गया। इस दौरान विकास के रिश्तेदारों और परिजनों ने दूरी बनाए रखी लेकिन बहनोई दिनेश तिवारी के अलावा पत्नी और बेटा भी मौजूद रहे। विकास के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे इस दौरान मीडिया को देखते हुए विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे अचानक भड़क गईं।
मीडिया को कहा भला-बुरा
इस दौरान मीडिया पर भड़कते हुए ऋचा दुबे ने उन्हें अपशब्द कहे और कहा, 'पहले मरवा दिया फिर मुंह चलाते हो।' एनकाउंटर सही था या गलत इसका जवाब देते हुए ऋचा बोली- हां. हां.. जिसने गलती की उसे सजा मिलेगी। उसके साथ सही हुआ। चले जाओ यहां से मुझे कुछ नहीं कहना है।' अमर उजाला की खबर के मुताबिक, ऋचा दुबे ने इस दौरान कहा, 'जिसने जैसा सलूक किया है उसको वैसा सबक सिखाऊंगी। जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाऊंगी।'
पिता ने कही ये बात
विकास के मारे जाने के खबर सुनकर उसके पिता बोले, 'ठीक किया, बहुत सही किया। अगर पुलिस ऐसे तत्वों को बढ़ावा देगी तो कैसे शासन चलेगा। अंतिम संस्कार में हम नहीं जाएगा।' लखनऊ में उसकी मां सरला दुबे ने भी अंतिम संस्कार में जाने से मना कर दिया।
मुठभेड़ में हुआ ढेर
इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, 'विकास दुबे को उज्जैन मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफतार किये जाने के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम शुक्रवार सुबह उसे कानपुर नगर लेकर आ रही थी। कानपुर नगर भौती के पास प्रात: करीब साढ़े छह बजे पुलिस का उक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त और पुलिसकर्मी घायल हो गये । इस दौरान अभियुक्त विकास दुबे ने घायल पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसर्मपण करने के लिए कहा गया, लेकिन जान से मारने की नियत से वह पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी । विकास दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।'