Sikar Firing:सीकर में दिनदहाड़े एक व्यापारी पर फिरौती के लिए फायरिंग-Video

क्राइम
भंवर पुष्पेंद्र
Updated Sep 28, 2021 | 15:11 IST

Sikar firing video:फिरौती की पर्ची व्यापारी को दिए जाने के बाद बदमाश ने बाहर निकल कर व्यापारी पर फायरिंग कर दी गनीमत यह रही की व्यापारी की जान बच गई 

sikar firing
सीकर जिले के खंडेला कस्बे में दिनदहाड़े एक व्यापारी पर फिरौती के लिए फायरिंग (प्रतीकात्मक फोटो) 

सीकर जिले के खंडेला कस्बे में दिनदहाड़े एक व्यापारी पर फिरौती के लिए फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है फायरिंग करने की यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक युवक ने रिवाल्वर से दुकानदार पर गोली चला दी गनीमत यह रही कि गोली दुकानदार के पास से होकर गुजर गई जिससे उसकी जान बच गई. दिनदहाड़े मुख्य बाजार में हुई फायरिंग की इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है व्यापारी भुवनेश कुमार मोदी ने बताया कि उसका पुलिस चौकी के पास श्री बालाजी के नाम से शोरूम है आज सुबह जब वह शोरूम पर बैठा हुआ था एक लड़का आया और मेरे हाथ में एक पर्ची दी जिसमें फिरौती के लिए दस लाख रुपये दिए जाने की मांग की गई थी

घटना कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ,उपखंड अधिकारी राकेश कुमार,थाना अधिकारी घासी राम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर फायरिंग कर भागे बदमाश की तलाश तेज कर दी है।

अगली खबर