Gujarat: टेल्कम पाउडर के नाम पर तस्करी, कच्छ मुंद्रा पोर्ट से 9000 करोड़ रुपये हेरोइन पकड़ी गई

Gujarat News: डीआरआई की टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात की मुंद्रा बंदरगाह से 9000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है।

Rs 9000 crore heroin was seized from Kutch Mundra port
अधिकारियों ने वहां से 2,988.22 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है 
मुख्य बातें
  • टेल्कम पावडर कर नाम पर मंगवाया गया था हेरोइन 
  • विजयवाड़ा की कंपनी पर है नशे के कारोबार का आरोप 
  • कंधार की हसन हुसैन लिमिटेड कंपनी से आया था माल 

अमित राजपूत की रिपोर्ट-

एजेंसी के अधिकारियों ने वहां से 2,988.22 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। ड्रग्स की इस खेप का कनेक्शन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से बताया जा रहा है। पकड़ी गई नशे की खेप विजयवाड़ा की आशी ट्रेडिंग कंपनी के आयात किए गए पैकेज के अंदर छिपी हुई थी, यह कंपनी अफगानिस्तान से टैल्क पत्थरों को आयात करने का दावा करती है और उन्हें ईरान की अब्बास पोर्ट से गुजरात की मुंद्रा पोर्ट भेजती है।विजयवाड़ा की कंपनी पर आरोप है कि वह कंधार में हसन हुसैन लिमिटेड से आयातित 'टैल्कम पाउडर' के नाम पर हेरोइन की तस्करी कर रही थी। जिसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। 

इस मामले में दक्षिण भारत के पति-पत्नी को हिरासत में लिया गया, सुधाकर और वैशाली नाम के पति-पत्नी को हिरासत में लिया गया, चेन्नई की मेट्रोपोलिटन कोर्ट से ट्रांजिस्ट रिमांड के आधार पर DRI कच्छ दंपति को कच्छ लेकर आई, भुज कोर्ट ने 10 दिन के रिमांड मंजूर किए वहीं अफगानिस्तान से आए अन्य 3 संदिग्ध कन्टेनर की भी जांच की रही है। 

DRI द्वारा बरामद की गई ड्रग की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है

यह DRI द्वारा बरामद की गई ड्रग की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है, जिसकी कीमत 9,000 करोड़ रुपये है,विजयवाड़ा में डीआरआई के अधिकारियों ने अब ड्रग और विजयवाड़ा का लिंक तलाशना शुरु कर दिया है, साथ ही कंपनी के मालिकान और उनके ड्रग्स कनेक्शन की छानबीन भी की जा रही है।

इस मामले मं विजयवाड़ा में क्लॉक स्ट्रीट स्थित कंपनी के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है,सूत्रों का कहना है कि कम से कम चार फारसियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है, इस बात की भी जांच की जा रही है कि गुजरात के तट पर उतरने वाली ड्रग्स विजयवाड़ा के लिए थीं या किसी अन्य दक्षिणी राज्य या अन्य स्थानों के लिए भेजी जानी थी उसकी भी तफ्तीश DRI कर रही है।

इस खेप को टेलकम पाउडर बताया था

आशा ट्रेडिंग कंपनी ने इस खेप को टेलकम पाउडर बताया था, निर्यातक फर्म की पहचान अफगानिस्तान के कंधार में स्थित हसन हुसैन लिमिटेड के रूप में की गई है, डीआरआई और कस्टम ने जब कंसाइनमेंट रोक कर जांच की तो टेलकम पाउडर की जगह करोड़ों की ड्रग्स बरामद हुई, बता दें कि डीआरआई और कस्टम विभाग पिछले पांच दिनों से इस ऑपरेशन को चला रहा था।


 

अगली खबर