Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,495 मामले सामने आने के साथ 7 लोगों की मौत हुई है। साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 15.41 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 8,506 है। साथ ही आज 1,466 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में आए कोरोना के 2,495 मामले
दिल्ली में मंगलवार को किए गए 16,187 कोविड -19 टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को दिल्ली में 16,187 कोविड -19 टेस्ट किए गए, जिससे कोरोना के मामलों का पता चला। इन 16,187 टेस्ट में से 10,451 आरटी-पीसीआर और 5736 रैपिड एंटीजन टेस्ट थे। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,73,394 हो गई है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 26,343 हो गया है।
Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़े कोरोना केस, 1797 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8.18% हुई
रविवार को दिल्ली में 14.97 प्रतिशत की सकारात्मकता दर और दो मौतों के साथ 2,423 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं शनिवार को 2,311 कोविड-19 मामले सामने आए थे, जिसमें सकारात्मकता दर 13.84 प्रतिशत और एक मरीज की मौत हुई थी। शुक्रवार को 12.95 प्रतिशत की सकारात्मकता दर और दो लोगों की मौत के साथ 2,419 मामले दर्ज किए।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।