दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 4099 नए मामले, संक्रमण दर 6.46 फीसदी

दिल्ली समाचार
पुलकित नागर
पुलकित नागर | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Jan 03, 2022 | 18:24 IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमण दरों 6.46 फीसदी हो गई है। यह पिछले 7 महीनों में सबसे ज्यादा है।

4099 new cases of corona in 24 hours in Delhi, infection rate 6.46 percent
दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा 
मुख्य बातें
  • दिल्ली में साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं।
  • 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है।
  • संक्रमण दर 18 मई के बाद से सबसे ज्यादा है।

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए हैं। करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले(18 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले) सामने आए हैं। 18 मई को  4482 केस) आए थे। कोरोना संक्रमण दर 6.46 फीसदी हो गई है। साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। संक्रमण दर 18 मई के बाद से सबसे ज्यादा है। 18 मई को पॉजिटिविटी 6.89% थी। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10,986 हो गई है। करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है। 31 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। 31 मई को 11,040 एक्टिव केस थे।

  • 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है।
  • कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,110 हो गया है।
  •  होम आइसोलेशन में 6288 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.75 फीसदी
  • रिकवरी दर 97.52 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 4099 केस, कुल आंकड़ा 14,58,220
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1509 मरीज, कुल आंकड़ा 14,22,124
  • 24 घंटे में हुए 63,477 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,29,32,684 (RTPCR टेस्ट 57,813 एंटीजन 5664)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 2008
  • कोरोना डेथ रेट- 1.72 फीसदी

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर