दिल्ली में कोरोना के हालात किसी से छिपे नहीं हैं चारों तरप त्राहिमाम मचा हुआ है दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन और बेड्स, आईसीयू की भारी तंगी का सामना करना पड़ रहा है वहीं ना जाने कितने मरीजों की मौत भी इस संकट के चलते हो गई है, इस बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई गौर हौ कि दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से 8 कोरोना मरीजों को जान गंवानी पड़ी।
दिल्ली हाईकोर्ट ने बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से आठ लोगों की मौत का संज्ञान लेते हुए केंद्र से कहा -- ‘अब बहुत हो गया।’हाईकोर्ट ने केंद्र को 490 मीट्रिक टन आवंटित ऑक्सीजन दिल्ली को आज ही आपूर्ति करने के निर्देश दिए, ऐसा नहीं करने पर अवमानना की कार्रवाई का सामना करना होगा।
हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि पानी अब सिर से ऊपर चला गया है अब हमें काम से मतलब है। अब आपको (केंद्र सरकार) हर चीज की व्यवस्था करनी होगी कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार को तय की है।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अस्पताल की तरफ से बताया गया कि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं थी, इस वजह से 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, मरने वालों में डॉक्टर भी शामिल है अस्पताल ने बताया कि अस्पताल में 307 मरीज भर्ती हैं इनमें से 230 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
गौर हो कि दिल्ली स्थित बत्रा अस्पताल में शनिवार को यहां के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख सहित आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई।डॉक्टर एस सी एल गुप्ता ने बताया कि पांच अन्य गंभीर मरीजों को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।राजधानी के विभिन्न अस्पतालों ने पिछले सप्ताह संकट कालीन संदेश (SoS) जारी कर ऑक्सीजन आपूर्ति खत्म होने के कगार पर होने की बात कही थी।दिल्ली की सरकार भी लगातार कह रही है कि उसे उसके हिस्से का ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।