नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर पर कटाक्ष करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। दरअसल, गंभीर की कार गाजीपुर लैंडफिल में फंस गई, उसे फिर मजदूरों ने मुश्किल से धक्का देकर निकाला। इसी को लेकर आप ने गंभीर पर निशाना साधा। गंभीर को VIP कहते हुए आप ने ट्वीट किया कि कूड़े का ढेर कम करने का दावा करने वाले गौतम गंभीर खुद फंस गए... कूड़े के ढेर में।
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, 'वीआईपी गौतम गंभीर अपने ही झूठ के ढेर में फंस गए। गाजीपुर लैंडफिल में कार फंस गई। वीआईपी गंभीर को अपनी कार को धक्का देने के लिए गरीब मजदूर मिले, मिस्टर वीआईपी नहीं चाहते थे कि उनके जूते बाहर निकल कर गंदे हो जाएं। दिल्ली की सफाई में गंभीरता नहीं, सिर्फ राजनीति।'
AAP से ट्वीट से पहले गंभीर ने ट्वीट कर कहा था, 'बड़ी बात मेरे लिए नहीं है। मेरा मानना है कि मैं शब्दों पर और मेरे वादे पर कायम रहूं! 40 फीट नीचे, सैकड़ों और होना है!'
गंभीर ने किया दावा
हाल ही में गंभीर ने ट्वीट कर कहा था, 'हिम्मत और मेहनत बड़े से बड़े पहाड़ को भी हिला सकती है। वादा किया था कि मैं वादा पूरा नहीं करता तो मैं फिर कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा। गाजीपुर पूर्वी दिल्ली में एशिया के सबसे बड़े कचरा पहाड़ को 1 साल में 40 फीट नीचे कर दिया!'
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, 'मुख्यमंत्री जी, MLA को भेजकर दिल्ली में हो रहे एक अच्छे काम पर कीचड़ उछालना आपको शोभा नहीं देता। मैं 1 साल से 20 सालों की सरकारों का जमा कूड़ा साफ़ कर रहा हूँ। मैंने आपको 3 बार बुलाया है, फिर बुलाता हूँ। खुद बताऊंगा की कैसे पहाड़ कम हुआ और legacy waste कहाँ जा रहा है। आएंगे?'
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।